चमकी-बुखार से पीड़ित बच्चों के इलाज की व्यवस्था की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी के युवा महानगर इकाई ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का किया आयोजन
मुजफ्फरपुर(रूपेश कुमार)- जिला के समाहरणालय परिसर में जन अधिकार पार्टी (लो.) के युवा महानगर इकाई के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए युवा महानगर अध्यक्ष मो.शाहिद ने कहा कि इंसेफेलाइटिस चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों के इलाज की व्यवस्था की मांग तथा 80 मृत बच्चों के परिवारों को मुआवजा देने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. उन्होंने कहा कि इलाज की अविलंब व्यवस्था उच्चस्तरीय डॉक्टरों द्वारा नहीं किया गया तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा. वहीं छात्र के महानगर अध्यक्ष सुल्तान अली ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और सरकार सोई हुई है, अगर नहीं जाग रही है तो जन अधिकार पार्टी (लो.) जगाने का काम करेगी.
मौके पर उपस्थित हुए, युवा महानगर के अध्यक्ष मो. शाहिद, छात्र के महानगर अध्यक्ष सुल्तान अली, अनमोल पासवान, अखिलेश कुमार, अजय यादव प्रियरंजन ठाकुर, आदित्य रंजन चौधरी, खुशवंत सिंह, संजीत यादव, संजय कुमार, निहाल कुमार, ऋषि सिंह, पीयूष कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए, वहीं आखरी में डीएम से मुलाकात करके ज्ञापन सौंपा.