पटना 25 दिसंबर 2024 :राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, सांसद डॉ मीसा भारती, पूर्व मंत्री श्री तेज प्रताप यादव, प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी,राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री जयप्रकाश नारायण यादव,राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो मनोज कुमार झा, राज्यसभा सांसद श्री संजय यादव,राष्ट्रीय महासचिव श्री भोला यादव ,श्री बीनू यादव,श्री शिवचंद्र राम, सुरेश पासवान,प्रदेश के प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू , प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव , प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद सहित राजद परिवार के नेताओं ने प्रदेशवासियों और देशवासियों को क्रिसमस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है।नेताओं ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह का संदेश त्याग, करुणा, मुहब्बत और अमन का संदेश है जो पूर्णरूपेण इंसान और इंसानियत को बेहतर ढंग से जीने का और मानवता की कल्याण के लिए कार्य करने की प्रेरणा देता है। नेताओं ने कहा कि आपसी सद्भाव , गंगा जमुनी संस्कृति और एक दूसरे के प्रति मोहब्बत का संदेश के साथ राज्यवासी क्रिसमस के पर्व को मनाये.