CIN /शिक्षा के क्षेत्र में बिहार की अग्रणी संस्था और राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त बिहार की एकमात्र संस्था ‘देव फाउंडेशन’ ने बुधवार को राजेंद्र नगर स्थित प्रेमचंद रंगशाला में अपना दसवां स्थापना दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर बिहार के कई शिक्षाविद, समाज सेवी और गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की, जिनमें प्रमुख रूप से माननीय भवन निर्माण मंत्री – श्री जयंत राज कुशवाहा, माननीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह, माननीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री जमा खान साहब, माननीय विधायक एवं फाउंडर मेंबर डॉक्टर संजीव कुमार, संस्था के अध्यक्ष एवं सुप्रसिद्ध शिक्षाविद श्री राजहंस सिंह, निदेशक प्रमुख श्री देव कुमार सिंह एवं निर्देशिका श्रीमती आयुषी सिंह एवं श्रीमती मंजू सिंह इत्यादि मौजूद थे। यह संस्था बिहार में विगत कई वर्षों से छोटे बच्चों के शिक्षा में कार्यरत है और साथ ही साथ कई सामाजिक जागरूकता अभियानों में सरकार के साथ जुड़ी है।’देव फाउंडेशन’ के स्थापना दिवस का विषय ‘बिहार रंगम’ रखा गया था, जहां संस्थान के नन्हे मुन्नहे बच्चों ने बिहार के रंगों और संस्कृति को शानदार तरीके से प्रस्तुत किया और समा बांध दिया।इस अवसर पर मंत्री श्री जयंत राज, मंत्री श्री सुमित कुमार और मंत्री श्री जमा खन ने संस्थान को उनके 10 वर्ष पूरे होने पर बधाई दी और विगत 10 वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उनके अथक प्रयासों की भरपूर सराहना की।संस्थान के अध्यक्ष श्री राजहंस सिंह ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और बिहार के शिक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने में ‘देव फाउंडेशन’ की सहभागिता को दृढ़ संकल्पित किया। संस्था की निदेशका श्रीमती आयुषी सिंह ने इस अवसर पर सभी को बधाई दी और यह संदेश दिया कि इसी तरह देव फाउंडेशन शिक्षा के क्षेत्र में सदा अपना परचम लहराता रहेगा। कार्यक्रम में मंच का संचालन आशना जिंदल, अनुष्का कृति, राज भारती, बबीता और सुप्रिया जी ने किया तथा प्रशासनिक प्रमुख श्रीमती श्वेता सिंह की गरिमामय उपस्थिति रही।