गोपालगंज। जिलें के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट से पुलिस ने वाहन जांच के दौरान बीजेपी का झंडा लगे एक कार से शराब की खेप बरामद किया गया हैं वही पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 261 लीटर शराब बरामद की।
दरअसल सूबे में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के कारण शराब तस्कर आए दिन नए नए हथकंडे अपनाकर शराब की तस्कर करते हुए पकड़े जाते है ताजा मामला की बात करे तो कुचायकोट थाना की पुलिस ने नए साल की जश्न के मौके पर शराब की तस्करी करने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कार्रवाई की है। गिरोह के सदस्य एक फॉर्च्यूनर गाड़ी का उपयोग कर शराब की तस्करी कर रहे थे वे इस गाड़ी पर बीजेपी का झंडा भी लगाकर तस्करी कर रहे थे। गिरफ्तार किए गए दोनों तस्कर कुशीनगर जिले के कसेया थाने के मंगलपुर निवासी रोहित कुमार गोंड और देवरिया जिले के कोतवाली थाने के कतरारी गांव निवासी सोनू पांडेय हैं। इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगे की जांच कर रही है।