Kaushlendra Pandey :पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी 70वीं परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का महाजुटान हो रहा है। प्रशासन की मनाही और अनुमति न मिलने के बावजूद, छात्र गांधी मूर्ति के नीचे जुटे हैं। इस बीच, जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी गांधी मैदान पहुंचे और छात्रों को समर्थन देते हुए सरकार पर निशाना साधा।बीपीएससी 70वीं परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर पिछले 12 दिनों से अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। गर्दनीबाग में 11 दिनों तक चले प्रदर्शन के बाद, प्रशांत किशोर ने रविवार को गांधी मैदान में छात्र संसद का आयोजन करने की घोषणा की थी।
हालांकि, जिला प्रशासन ने इस आयोजन के लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया था। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि गांधी मैदान में प्रदर्शन करना नियमों का उल्लंघन होगा और बिना अनुमति के कार्यक्रम करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके बावजूद, अभ्यर्थी गांधी मूर्ति के नीचे पहुंच गए और जमकर नारेबाजी की।गांधी मैदान में माहौल तनावपूर्ण है और इसे पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। प्रशांत किशोर ने कहा, “गांधी मैदान सार्वजनिक जगह है। यहां रैली या धरना नहीं हो रहा है, बल्कि छात्र शांतिपूर्ण तरीके से बातचीत करना चाहते हैं। सरकार इसे प्रतिष्ठा का मुद्दा बनाकर अपना ही नुकसान कर रही है।