भोजपुरी फिल्म का पर करूं सिंगार’ का मुहूर्त किया गया। फिल्म फरवरी में फ्लोर पर जायेगी। फिल्म का निर्देशन संजय सिन्हा करेंगे। जबकि फिल्म के नायक के रूप में कृतन अजितेश का चयन किया गया है एवं स्थानीय कलाकारों में मनीष महिवाल, विनीता सिंह, इशू शर्मा अनुबंधित किया जा चुके हैं, बाकी कलाकारों का चयन किया जाना है। फिल्म में छायांकन सानू सिन्हा, प्रोडक्शन साहिल मिश्रा और म्यूजिक अमन श्लोक का होगा। मुहूर्त के मौके पर अतिथि के रूप में डॉ. गुलाम गौस, धीरज कुमार, पावन कुमार, रामाशंकर चौधरी, उदय सिंह, शशिकांत गुप्ता उपस्थित थे। मौके पर समाजसेवी डा० अजीत यादव ने कहा कि फिल्म नीति के कारण बिहार में फिल्म का माहौल तैयार हुआ है। मुहूर्त अवसर पर कलाकारों ने एक सीन का प्रदर्शन किया।