CIN /मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी के माता स्व. परमेश्वरी देवी जी की पुण्यतिथि पर कल्याण बीघा पहुंचे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान.
माननीय मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी ने अपनी माता स्व. परमेश्वरी देवी जी की पुण्यतिथि पर आज अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा, हरनौत स्थित कविराज रामलखन सिंह स्मृति वाटिका में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।साथ ही मुख्यमंत्री जी ने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को तुरंत निराकरण के निर्देश दिए।इस दौरान नवनियुक्त माननीय राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान जी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने भी पुष्प चढ़कर श्रद्धांजलि दी.