पटना 11जनवरी 2025 : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा पर एनडीए और जदयू के द्वारा अपनी पीठ खुद थपथपाने पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से पूछा है कि बिहार में 20 सालों में प्रगति का कार्य कहीं नहीं दिख रहा हैं तो 02 अरब 25 करोड 70 लाख रुपया क्यों खर्च किया जा रहा है? यह स्पष्ट करना चाहिए।एजाज ने आगे कहा कि जहां लगातार पुल -पुलिया गिर रहे हैं, सरकार के स्तर से भ्रष्टाचार को सदाचार और शिष्टाचार का रूप दे दिया गया है, महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं में वृद्धि हो रही है, बिहार में सरकार का इकबाल पूरी तरह से समाप्त हो गया है ,शासन और प्रशासन पर से सरकार की पकड़ समाप्त हो गई है, साथ ही महंगाई बढ़ रही है वहां पर प्रगति यात्रा चेहरे चमकाने के अलावा कुछ नहीं और जनता की गाढ़ी कमाई को बेवजह खर्च किया जा रहा है।इन्होंने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट में भी स्पष्ट रूप से कहा गया है की बिहार विकास के सूचकांक के मामले में सबसे फिसड्डी राज है। चाहे चिकित्सा का क्षेत्र हो ,शिक्षा का क्षेत्र हो या मानवीय विकास सूचकांक का क्षेत्र हो सभी मामलों में बिहार पूरी तरह से फिसड्डी है। उसके बाद भी किस प्रगति को दिखाने और देखने के लिए मुख्यमंत्री जी प्रगति यात्रा कर रहे हैं यह बात समझ से परे है।