पटना 12 जनवरी, 2025 / बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में मंडल मसीहा पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय शरद यादव जी की द्वितीय पुण्यतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उपस्थित नेताओं ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके विचारों और कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि शरद जी के विचारों और अधुरे कार्यों को पूरा करने के प्रति राजद कृत संकल्पित हैं। तथा सामाजिक न्याय और शोषितों, वंचितों, गरीबों तथा अल्पसंख्यकों को हक और अधिकार दिलाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष और आंदोलन को तेज किया जाएगा, जिससे अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को न्याय मिल सके। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चैधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व सांसद श्री विजय कृष्ण, पूर्व मंत्री प्रो0 चन्द्रशेखर, राष्ट्रीय महासचिव श्री बिनु यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ तनवीर हसन, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, श्री मृत्युंजय तिवारी, श्री प्रमोद सिन्हा , श्री बंटू सिंह , मधेपुरा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी प्रोफेसर चंद्रदीप यादव, पूर्व विधायक भाई दिनेश,प्रदेश महासचिव ईं अशोक यादव, संजय यादव ,फैयाज आलम कमाल, भाई अरुण कुमार, श्री बल्ली यादव,श्री महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी, श्री योगेंद्र प्रसाद यादव, श्री उपेंद्र चंद्रवंशी, श्री गणेश कुमार यादव, श्री निवास रजकं, श्री दिवाकर कुशवाहा श्री जितेंद्र शर्मा, श्री वीरेंद्र कुमार, श्री सागर यादव,चंदेश्वर प्रसाद सिंह सहित बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।