पटना 22 जनवरी 2025:बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि दिनांक 24 जनवरी 2025 को मधुबनी जिला के फुलपरास में होने वाले भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह की तैयारी राष्ट्रीय जनता दल की ओर से जोर-जोर से चल रहा है । और इसके लिए राष्ट्रीय जनता दल की ओर से 11 कर्पूरी विचार रथ के द्वारा विभिन्न जिलों में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इन्होंने बताया कि जननायक कर्पूरी जी की 101 वीं जयंती समारोह का उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव करेंगे।एजाज ने आगे बताया कि कर्पूरी जी के विचारों के साथ-साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद जी के सामाजिक न्याय और तेजस्वी जी के आर्थिक न्याय की चर्चा भी प्रचार प्रसार की तैयारी में किया जा रहा है। और साथ ही तेजस्वी जी के द्वारा किए गए घोषणाओं तथा संकल्पों को हर घर तक पहुंचाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में तेजस्वी जी के संकल्प माई-बहिन मान योजना, 200 यूनिट बिजली फ्री, सामाजिक सुरक्षा पेंशन ₹400 की जगह ₹1500 किए जाने के साथ नौकरी और रोजगार के प्रति संकल्पों को लोगों के बीच बताया जा रहा है।इन्होंने आगे बताया कि लोगों में जयंती समारोह के प्रति उत्साह देखते बन रहा है, क्योंकि पटना से बाहर पहली बार जननायक की कर्मभूमि मधुबनी के फुलपरास में दिनांक 24 जनवरी 2025 कर्पूरी जयंती समारोह मनाया जा रहा है।एजाज ने आगे बताया कि भारत रत्न जननायक कर्फ्यू ठाकुर जयंती में पार्टी के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सभी जिला अध्यक्ष, जिला प्रधान महासचिव,सांसद ,पूर्व सांसद ,विधायक, पूर्व विधायक ,विधान पार्षद ,पूर्व विधान पार्षद, पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी ,सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी के अलावा विभिन्न जिलों के सक्रिय कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बड़ी संख्या में कर्पूरी जी के मानने वाले लोग भी शामिल होंगे।