लुधियाना, निखिल दुबे : वार्ड नंबर 25 के ढंडारी खुर्द इलाके में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गुड्डू लाला की अगुआई में नई स्ट्रीट लाइटें लगाई गई। उन्होंने बताया कि पिछले कई सालों से इलाके के दुर्गा कालोनी मेन मार्केट, ईश्वर कालोनी चौकी से पीछे वाले गलियों में स्ट्रीट लाइट नहीं होने के कारण लुटेरे मजदूरों को अपना शिकार बनाते थे। उन्होंने कहा कि इस बारे में वह बहुत जल्द कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां से बात करेंगे और मजदूरों के साथ हो रहे धक्केशाही को रोकने का प्रयास करेंगे।
बता दे हल्का साहनेवाल से विधायक एवं पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां के द्वारा विकास कार्यो की दिशा मे काम करते हुए वार्ड 25 के अधीन पड़ते ढंडारी खुर्द, दुर्गा कॉलोनी, जसवीर कॉलोनी, बलाला कॉलोनी, चौधरी कॉलोनी, हाथी कॉलोनी इलाके में गुड्डू लाला की देखरेख में स्ट्रीट लाइट लगवाई गई।