पटना 26 जनवरी 2025 /पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी के आवास पटना के 10 ,सर्कुलर रोड पर 76 वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद जी ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को फहराया और राष्ट्रीय झंडे को सलामी दी गई। गणतंत्र दिवस हमें संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति समर्पण का संदेश देता है। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, पूर्व मंत्री श्री तेज प्रताप यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री जयप्रकाश नारायण यादव,राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व उप सभापति डॉ रामचंद्र पूर्वे, राष्ट्रीय महासचिव सैयद फैसल अली, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ तनवीर हसन, शिवचंद्र राम, सुरेश पासवान, श्री विनोद श्रीवास्तव, प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ,डॉ उर्मिला ठाकुर, अरुण कुमार यादव ,प्रमोद कुमार सिन्हा, प्रदेश महासचिव खुर्शीद आलम सिद्दीकी , श्री बल्ली यादव, भाई अरुण कुमार , श्री नंदू यादव, श्री प्रमोद कुमार राम, प्रदेश सचिव जेम्स कुमार यादव ,युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश यादव, श्री चंदन चौधरी,मो महताब आलम , सलाउद्दीन मंसूरी,शिवेंद्र कुमार तांती, ओम प्रकाश चौटाला , अफरोज आलम, दिनेश पासवान, श्री शैलेश यादव, कुंदन कुमार राय सहित सैकड़ो की संख्या में नेता और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और राष्ट्रगान गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद जी , पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी जी ने अपने हाथों से नेताओं और कार्यकर्ताओं को जलेबी खिलाया।