पटना बेंगलूर : डॉ. अनिल सुलभ ने बताया बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के गौरवशाली 100वें वर्ष में कर्नाटक राष्ट्र भाषा परिसर एवं सयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया.
वहीं दूसरी तरफ इस विशेष कार्यक्रम में श्री कोलद मठ के पीठाधिश्वर ने कहा की हिन्दी जल्द ही सम्पुर्ण विश्व की भाषा बनेगी.
और हिन्दी शन्ति की भाषा है इसमें भारत की सभी भाषाओ का मोल है.
आपको बतादें कि बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉक्टर अनिल सुलभ ने श्री कोलद पीठ के पीठाधीश्वर डॉक्टर शान्तावेद महास्वामी को बिद्या की उपाधि दी गयी.
कौश्लेन्द्र पराशर
एडिटर दिल्ली