लुधियाना, निखिल दुबे: साहनेवाल एयरपोर्ट की पिछली साइड कच्ची सड़क पर शुक्रवार सुबह एक कार लावारिस हालात में बरामद हुई। आसपास के लोगों को जब इसका पता लगा तो उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। थाना फोकल प्वाइंट के अंतर्गत पड़ती ईश्वर कालोनी चौकी के इंचार्ज गुरचरण सिंह सेखों अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। इंचार्ज गुरचरण सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह उन्हें जानकारी मिली थी कि साहनेवाल एयरपोर्ट की पिछली साइड जा रही कच्ची सड़क पर एक कार काफी समय से खड़ी है। जिसे लेने अभी तक कोई नहीं आया। पुलिस ने मौके पर लोगों से पूछताछ भी की। जब कार मालिक नहीं मिला तो आगे की कार्रवाई शुरू की। सूत्रों की माने तो यह कार संगोवाल क्षेत्र से चोरी हुई थी। कार मालिक ने थाने में शिकायत भी दी थी। लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टी नहीं की। वहीं थाना फोकल प्वाइंट एसएचओ अमनदीप सिंह बराड़ का कहना है कि जांच में पता लगा था कि कार चौकी मराड़ो क्षेत्र की है। चौकी मराडो की पुलिस को इस विषय में जानकारी दे दी गई है।