Kaushlendra Pandey /पटना 2 फरवरी, 2025.संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के राज्यस्तरीय जयंती समारोह धूमधाम से 23 फरवरी 2025 को पटना के रविंद्र भवन में आयोजित की जाएगी इसकी तैयारी के लिए महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन।आज रविदास चेतना मंच के तत्वावधान में संत शिरोमणि गुरू रविदास जी के राजस्तरीय 648 वाँ जंयती समारोह की तैयारी के लिए 12, स्टैंड रोड, पटना में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक की अध्यक्षता रविदास चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री शिवचन्द्र राम ने किया।बैठक को संबोधित करते हुए रविदास चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री शिवचन्द्र राम ने कहा कि संत शिरोमणि गुरू रविदास जी का 648 वाँ राज्यस्तरीय जंयती समारोह धूम-धाम से 23 फरवरी को रविन्द्र भवन पटना, मे आयोजित की जाएगी तथा माधी पूर्णिमा के दिन 12 फरवरी 2025 को संत रविदास को माननेवाले लोग पूरे बिहार मे अपने-अपने घरों मे संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की पूजा करेंगे एवं शाम मे दीप जलाकर दीपावली के रूप मे जयंती मनाएंगे।
श्री शिवचन्द्र राम ने कहा कि संत शिरोमणि गुरू रविदास जी की वाणी को जन-जन तक पहुँचाने एवं उनके पद चिन्हों पर चलकर ही समाज में फैली कुरूतियों तथा गैर बराबरी को समाप्त किया जा सकता है।
बैठक मे आए बिहार भर के लोगो ने संकल्प लिया कि आधी रोटी खाएंगे, बेटा-बेटी को पढ़ाएंगे। आधी रोटी खाएंगे, नशामुक्त समाज बनाएंगे। आधी रोटी खाएंगे, अंधविश्वास दूर भगाएंगे।
बैठक में भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम एवं मान्यवर कांशीराम जी को भारत रत्न देने की मांग की गई साथ ही साथ बैठक में सासाराम के सांसद मनोज राम पर हुए हमले की सभी ने तीव्र निन्दा करते हुए सरकार से यह मांग की की जल्द से जल्द हमला करने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम करें और सांसद मनोज राम की सुरक्षा को और मजबूत करने का काम करें।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व विधायक राजेंद्र राम ने किया।
बैठक को संबोधित करने वालों मे श्री सुबेदार दास पूर्व विधायक, श्री लाल बाबु राम पूर्व विधायक, श्रीमती आरती देवी, नितीश रवि दास, वीर बहादुर राम, सुखदेव दास, विजय राम, शिवजी भारती, डाॅ0 प्रताप, लखीन्द्र राम, नागेन्द्र राम, शंकर राम, अतुल राम, डाॅ0 अरूण राम, देवलाल दास, उमेश राम, सुर्दशन राम, जितेन्द्र राम, शिवनारायण राम, संत राम, जितेन्द्र राम, सिताराम दास, नागेन्द्र राम व्यास, दोमन दास, अक्लू राम, मोहन राम सहित कई लोग थें।