पटना 2 फरवरी, 2025/आज राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी की 103 वीं जयन्ती पूर्व मंत्री सह प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुरेश पासवान जी की अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि अमर शहीद जगदेव प्रसाद सामाजिक न्याय के योद्धा थे। उन्होंने दलितों, पिछड़ों और अकलियतों की एकता के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे। वे ‘‘बिहार लेनिन’’ के नाम से जाने जाते हैं। शहीद जगदेव बाबू समतामूलक एवं शोषण विहीन समाज बनाना चाहते थे। उनका नारा था ‘‘ सौ में नब्बे शोषित है, नब्बे भाग हमारा है, दस का शासन नब्बे पर नहीं चलेगा नहीं चलेगा’’। उन्होंने 90 के हक और अधिकार का नारा दिया था जो अभी भी अधूरा है। राष्ट्रीय जनता दल उनके आदर्शो पर चलकर उनके अधूरे सपने को पूरा करने के लिए श्री लालू प्रसाद जी के नेतृत्व में मजबूती से लड़ाई लड़ रहा है। इस अवसर पर अमर शहीद जगदेव प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण करने वालों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो0 सुबोध कुमार मेहता, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव भाई अरूण कुमार, मो0 फैयाज आलम कमाल, बल्ली यादव, प्रमोद कुमार राम, संजय यादव, निर्भय अम्बेदकर , नन्दू यादव, विजय कुमार यादव, कुमर राय, अभिषेक कुमार सिंह, युसूफ अंसारी,उपेन्द्र चन्द्रवंशी, गणेश कुमार यादव, सरदार रंजीत सिंह, दिनेश कुमार राम, संजय यादव , जीतेन्द्र कुमार शर्मा, हरेश प्रसाद यादव, शिवेन्द्र कुमार तांती, जीतेन्द्र कुमार यादव, पुनीत सिंह सहित अन्य गणमान्य नेताओं ने श्रद्धाजंलि अर्पित की। वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय कार्यालय ( 13,विट्ठल भाई पटेल हॉउस) में अमर शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती मनाया गया. इस अवसर पर नेताओं ने उपस्थित होकर अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सांसद राष्ट्रीय महासचिव श्री बिनु यादव, राष्ट्रीय सचिव संतोष कुमार, युवा राजद के आइन अहमद सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे।नेताओं ने जगदेव बाबू के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि इन्होंने हमेशा शोषितों, वंचितों के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ी।