पटना 02 फरवरी , 2025/ राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, सांसद डॉ मीसा भारती, पूर्व मंत्री श्री तेज प्रताप यादव, प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, पुर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ कांति सिंह, श्री जयप्रकाश नारायण यादव,राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो मनोज कुमार झा, राज्यसभा सांसद श्री संजय यादव,राष्ट्रीय महासचिव श्री भोला यादव, सैयद फैसल अली, श्री बिनु यादव,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री सुनील कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह, डॉ तनवीर हसन, श्री सुरेश पासवान, श्री शिवचंद्र राम,प्रदेश के प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने पूर्व मंत्री तेज नारायण यादव जी के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इनके निधन से राज्य को अपूरणीय क्षति हुई है । ये जननायक कर्पूरी ठाकुर के मंत्रिमंडल के सदस्य और समाजवादी आंदोलन के एक प्रखर नेता रहे हैं, राज्य ने ऐसे नेता को खो दिया है ,इनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी। ईश्वर इनकी आत्मा को चिर शांति प्रदान करे और उनके परिजनों को दुख सहने कि शक्ति प्रदान प्रदान करे।