पटना, 11 फरवरी:1 फरवरी को केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए आम बजट में बिहार के मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा पर कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया है। आज पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौर और माधव आनंद ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “बजट के नाम पर बिहार को सिर्फ झुनझुना पकड़ाया गया है।”कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा, “केंद्र सरकार बिहार की भलाई नहीं चाहती। सरकार की मंशा है कि बिहार के लोग मजदूर बनकर गुजरात और महाराष्ट्र में काम करें।” उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार के विकास के लिए जरूरी परियोजनाओं की अनदेखी की गई है।प्रवक्ता माधव आनंद ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “ना तो लीची उद्योग पर कोई चर्चा हुई, ना ही केले के उत्पादन को लेकर कोई योजना सामने आई। बजट में बिहारवासियों के साथ धोखा किया गया है।”कांग्रेस नेताओं ने मांग की कि केंद्र सरकार बिहार के कृषि और उद्योग क्षेत्र के लिए ठोस योजनाएं लेकर आए, ताकि राज्य का सर्वांगीण विकास हो सके।
