Kaushlendra Pandey /संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती के अवसर पर सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र स्थित बापू सभागार में आयोजित विकास मित्रों के क्षमतावर्द्धन कार्यक्रम में शामिल हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नें संत शिरोमणि रविदास जी को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। संत रविदास जी ने जातिवाद, भेदभाव और छुआछूत के खिलाफ आवाज उठाई एवं समाज को समानता और भाईचारे का संदेश दिया। उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। इस अवसर पर संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को भी नमन किया। सरकार के कई मंत्रियों की भी मौजूदगी रही.
