पटना 13 फरवरी, 2025/भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 37वीं पुण्यतिथि सीतामढ़ी जिला के सोनबरसा में आयोजित किया गया है, जिसकी तैयारी और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू जी की अध्यक्षता में बैठक राजद प्रदेश कार्यालय के बोर्ड में हुई।इस बैठक में राष्ट्रीय महासचिव श्री भोला यादव, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, श्रीमती मधु मंजरी, मुख्यालय प्रभारी श्रीमती मुकुंद सिंह, प्रदेश महासचिव मदन शर्मा, मो0 फैयाज आलम कमाल, भाई अरूण कुमार, बल्ली यादव, निर्भय अम्बेदकर, प्रमोद कुमार राम, देवकिशुन ठाकुर, विनोद भगत, कुमर राय, सरदार रंजीत सिंह, अभिषेक सिंह, उमेश पंडित, अमरेन्द्र चैरसिया सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे।प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष मो0 शफीक अहमद खान को कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया है और इस कार्यक्रम के लिए अतिपिछड़ा समाज के सभी वर्गों के 11 टीम का गठन किया गया है, जो कल दिनांक 14 फरवरी, 2025 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे दिन में पटना से विभिन्न जिलों में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कर्पूरी विचार रथ से रवाना होंगे। जिसका नेतृत्व तिरहुत प्रमंडल प्रभारी मुकुंद सिंह, मो0 मुजफ्फर हुसैन राही, निर्भय अम्बेदकर, मदन शर्मा, देवकिशुन ठाकुर, सुरेश सहनी, शिवेन्द्र कुमार तांती, अनिल महतो, राजेन्द्र राम, श्री महेन्द्र विद्यार्थी, श्रीमती सुचित्रा चैधरी, मो0 साद अहमद कारी के नेतृत्व में 11 टीम कर्पूरी विचार रथ से रवाना होगी जिसे राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय से नेताओं के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
