पटना 20 फरवरी, 2025/बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बिहार सरकार से अविलंब वक्फ इस्टेट संख्या 1982 अमरी मस्जिद, करवनदिया, सासाराम को पटना उच्च न्यायालय के आदेश वाद संख्या सीडब्लूजेसी 16442/2012 के आलोक में अतिक्रमण मुक्त कराये जाने की मांग की है। इस संबंध में शमसुल हक अंसारी सचिव वक्फ इस्टेट संख्या 1982 के द्वारा प्रतिवेदन सुन्नी वक्फ बोर्ड से लेकर स्थानीय प्रशासन तक गुहार लगाई जा रही है, लेकिन इसपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, जिस कारण नमाजियों को असुविधा होती है। इस मस्जिद की जमीन पर अतिक्रमणकारी लगातार कब्जा करते जा रहे हैं। जिस कारण लोगों में काफी गुस्सा और आक्रोश है।एजाज ने राज्य सरकार से अविलंब इस दिशा में माननीय पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में अमरी मस्जिद के जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराकर नमाजियों को न्याय दिलाने की अपील की है। जिससे कि समाज में बेहतर वातावरण का निर्माण हो सके।
