पटना। विभिन्न दलों के नेताओं के महाकुंभ के विरोध में दिए जा रहे बयान को लेकर बिहार भाजपा के प्रवक्ता नीरज कुमार सहित भाजपा के कार्यकर्ता आज भगवान की शरण में पहुंच गए। भाजपा के कार्यकर्ता आज बड़ी संख्या में पटना के विधायक फ्लैट के समीप स्थित शिव-पार्वती, हनुमान मंदिर पहुंचे और ऐसे नेताओं के सद्बुद्धि की कामना के साथ बुद्धि शुद्धिकरण यज्ञ किया।इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हवन, यज्ञ कर महाकुंभ के विरोध में बयान देने वाले राजद अध्यक्ष लालू यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के सद्बुद्धि देने की कामना की।भाजपा के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, “लालू यादव, अखिलेश यादव और ममता बनर्जी का महाकुंभ को लेकर दिए गए बयान लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। महाकुंभ पर सवाल उठाकर ये लोग क्या जाहिर करना चाहते हैं। सही अर्थों में तुष्टिकरण की राजनीति में उनकी बुद्धि खराब हो गई है। इसलिए वे इस तरह की बातें कर रहे हैं।”उनकी बुद्धि को शुद्ध करने की कामना के साथ भगवान से प्रार्थना करते हुए हवन किया गया, जिसमें भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। कामना की गई कि उन्हें सद्बुद्धि मिले और वे ऐसी बातें न करें, जिससे सनातन का अपमान हो।इस हवन यज्ञ में बिहार भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अमित प्रकाश बबलु, सुमित शशांक सहित सजल झा, श्वेता श्रीवास्तव, स्वाति कुमारी सिन्हा, नेहा निश्चल, निधि सिंह, सुप्रिया जायसवाल सहित भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
