लखीसराय जिला स्थित शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में “कला की शिक्षा एवं शिक्षा में कला” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में राज्य व देशभर के 15 विद्वान अपने विषय ज्ञान से प्रतिभागियों को लाभान्वित कर रहे हैं।इस कार्यशाला के अंतर्गत कुल 24 सेशन एवं 6 प्रस्तुतियाँ आयोजित की जाएंगी। जिसमें 332 प्रतिभागियों ने पंजीकरण किया है। कार्यशाला की अध्यक्षता DIET प्राचार्य डॉ. वंदना कुमारी और संयोजन व्याख्याता राजीव रंजन के द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यशाला के की नोट स्पीकर एवं प्रमुख साधनसेवी SCERT के व्याख्याता डॉ. जैनेन्द्र दोस्त हैं। इसके अलावा SCERT के निदेशक सज्जन आर. इस कार्यशाला के संरक्षक एवं मार्गदर्शक के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।यह कार्यशाला के आयोजन का उद्देश्य कला प्रेमियों को मंच प्रदान करना है। जहां कला की शिक्षा एवं शिक्षा में कला के महत्व को रेखांकित किया जा सके।
