पटना 25 फरवरी 2025 /भाजपा नेताओं की बातचीत में श्री लालू प्रसाद जी को ही मुद्दा बनाए रखे जाने की बातों पर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि लालू फोबिया के शिकार भाजपा नेताओं की बातचीत में इस बात की पोल खुल गई है कि बिहार में डबल इंजन सरकार ने कोई के जनता के हित में और जनता के लिए कोई कार्य नहीं किये हैं। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नीतीश कुमार तक और भाजपा तथा जदयू के नेताओं के द्वारा एक ही कैसेट बार-बार बजाया जाता है। जबकि वर्तमान में बिहार के लोग 2005 के पहले की बात नहीं बल्कि 2025 में डबल इंजन सरकार के कार्यकलापों से लोग ऊब चुके हैं । वर्तमान डबल इंजन सरकार में जिस तरह से अपराधी, माफिया गठजोड़ सरकार पर हावी है, पुल- पुलिया गिर रहे हैं, सरकार का इकबाल समाप्त हो गया है, और सरकार के स्तर से बिहार में विकास रुक से गए हैं ,उन मुद्दों पर डबल इंजन सरकार से जवाब चाहती है। लेकिन नीतीश सरकार जवाब देने की जगह लालू जी को ही मुद्दा बना कर अपने आप को बचाए रखना चाहते हैं। जहां 17 महीने की कार्यकाल में तेजस्वी जी ने नौकरी रोजगार हर आवाम के हितों के साथ साथ 65% आरक्षण की व्यवस्था करके बिहार को देश के मानचित्र पर स्थापित किया। वहीं डबल इंजन सरकार में बिहार फिसड्डी राज्य है इस बात को नीति आयोग ने भी अपनी रिपोर्ट में माना है । बिहार में तेजस्वी जी के कार्य और उनके द्वारा बिहार के विकास का जो खाका खींचा गया है और जो आम अवाम के हित में विजन उनके द्वारा प्रस्तुत किया गया है उससे भाजपा -जदयू में ऐसी बेचैनी देखी जा रही है और इसी बेचैनी में नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार लालू फोबिया के शिकार हो गए हैं।
