पटना 26 फरवरी 2025 ; आज के मंत्रीमंडल विस्तार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि आज के मंत्रीमंडल विस्तार से यह साबित हो गया है कि नीतीश जी अब पूर्ण रुप से भाजपा के गिरफ्त में आ चुके हैं। हालांकि जब विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है इस स्थिति में मात्र चंद महीनों के लिए मंत्रीमंडल विस्तार का कोई औचित्य नहीं है जबकि भाजपा के साथ नीतीश जी की सरकार बने एक साल से ज्यादा समय बीत चुका है। जदयू की हिस्सेदारी को लेकर भाजपा के साथ तालमेल नहीं बैठने के कारण हीं नीतीश जी जब तक स्वतंत्र निर्णय लेने की स्थिति में थे, मंत्रीमंडल का विस्तार टालते रहे। मंत्रीमंडल में शामिल राजू सिंह जैसे चेहरे भी बता रहा है कि नीतीश जी भाजपा के सामने आत्मसमर्पण कर चुके हैं। पिछले दिनों नीतीश जी अपनी सभाओं में महिला और अल्पसंख्यक की खुब चर्चा किया करते थे पर आज के इस विस्तार में न एक महिला को मंत्री बनाया गया और न एक अल्पसंख्यक को हीं मंत्री बनाया गया। छत्तीस सदस्यीय मंत्रीमंडल में अल्पसंख्यक कोटे से मात्र एक मंत्री हैं। इसी प्रकार जदयू के आधार वोट में सेंधमारी करने के लिए नीतीश कुमार जी के एक स्वजातीय को भी भाजपा ने पहली बार इस विस्तार में जगह दिया है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि इस विस्तार का उद्देश्य बिहार का विकास नहीं बल्कि बिहार विधानसभा का चुनाव है। बिहार की जनता भी इस बात को समझ रही है कि केवल चुनावी लाभ के लिए कुछ जातियों की नाराज़गी दूर करने के लिए चुनाव के पहले यह चुनावी झुनझुना थमा दिया गया है।
