ओडिशा के तीन राज्यसभा सीटों पर होगा 5 जुलाई को मतदान
स्नेहा सिंह
भुवनेश्वरः ओडिशा में खाली पड़ी तीन राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव आयोग ने विज्ञप्ति प्रकाशित कर जानकारी दी है। चुनाव के लिए आगामी 18 जून को विज्ञप्ति प्रकाशित होने के बाद उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 25 जून नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है। 26 जून को नामांकन पत्र की जांच की जाएगी। 28 जून नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन होगा। यदि इन तीनों सीटों पर चुनाव की जरूरत पड़ती है, तो पांच जुलाई को मतदान कराया जाएगा। इसी दिन सुबह नौ से चार बजे तक मतदान होगा और शाम पांच बजे मतगणना की जाएगी। नौ जुलाई तक मतदान की सभी प्रकार की प्रक्रिया पूरी कर लेने के लिए चुनाव आयोग ने सूचना दी है। उल्लेखनीय है कि विधानसभा में वर्तमान समय में बीजद के पास सीट संख्या को देखते हुए तीनों ही सीटें उसके खाते में जाती दिख रही हैं। बीजू जनता दल (बीजद) ने पिछले आम चुनाव में अपने छह राज्यसभा सांसदों को उम्मीदवार बनाया था। इसमें प्रसन्न आचार्य, अच्युत सामन्त, अनुभव महांती, प्रताप देव, सौम्यरंजन पटनायक, सरोजिनी हेम्ब्रम शामिल हैं। चुनाव जीतने के बाद इसमें से तीन उम्मीदवार प्रताप देव, अच्युत सामन्त व सौम्य रंजन पटनायक राज्यसभा पद से इस्तीफा दे दिया थे, जिस पर अब चुनाव होगा।