पंजाब, निखिल दुबे: लुधियाना के वार्ड 25 ढंडारी खुर्द इलाके से शाम के समय घर से लापता 7 वर्षीय बच्चे को काउंसलर पति कमलजीत सिंह बोपा राय ने परिवार से मिलाया। बता दे बच्चे के लापता होने की सूचना मिलने पर काउंसलर और उनकी टीम ने बच्चे का पता लगाना शुरू किया जिसे रात 10:30 बजे परिवार से मिलवा दिया गया। 7 वर्षीय बच्चा आदित्य नीची मंगली इलाके में घूम रहा था। जिसकी जानकारी वार्ड 25 काउंसलर और उनकी टीम को मिली और बच्चे को परिवार से मिलवाया गया। इस मौके पर बच्चे के परिवार ने कमलजीत सिंह बोपा राय और उनकी टीम का आभार जताया।
