पटना, १७ मार्च। बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन की कार्यसमिति में एक संक्षिप्त परिवर्तन किया गया है। सुप्रसिद्ध साहित्यकार भगवती प्रसाद द्विवेदी को सम्मेलन का नया साहित्यमंत्री बनाया गया है। सम्मेलन की कार्य समिति के सदस्य कुमार अनुपम को प्रचारमंत्री का दायित्व सौंपा गया है। शेष कार्य समिति पूर्ववत बनी रहेगी।इस आशय की अधिसूचना सम्मेलन अध्यक्ष डा अनिल सुलभ के हस्ताक्षर से आज ही जारी की गयी है। १७ मार्च, २०२५ को जारी इस अधिसूचना में डा सुलभ ने, सम्मेलन की पंजीकृत नियमावली के नियम १८ (१) का प्रयोग करते हुए, कार्य समिति में ये परिवर्तन किए हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि दोनों नव नियुक्त पदाधिकारी सम्मेलन के संविधान में प्रदत्त कर्त्तव्यों और अधिकारों का साहित्य और साहित्य सम्मेलन के हित में पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे। सम्मेलन नियमावली के अनुसार, साहित्य-संबंधी सम्मेलन के सभी दायित्व साहित्य मंत्री का ही है, जिसमें वर्ष भर के आयोजनों की रूप-रेखा बनाना और उनका आयोजन-संचालन सम्मिलित है। प्रचारमंत्री का कर्तव्य पूरे प्रदेश में सम्मेलन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं जिला-संगठनों का मार्ग-दर्शन कर उन्हें बल प्रदान करना है।
