पटना: नीरज कुमार ने नीतीश कुमार का किया बचाव, तेजस्वी पर कसा तंज.जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने राष्ट्रगान के अपमान मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का खुलकर बचाव किया। उन्होंने मशहूर शायर निदा फ़ाज़ली की शायरी के जरिए नीतीश कुमार को महान नेता बताया और विपक्ष के आरोपों पर पलटवार किया।नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार स्वतंत्रता सेनानी के पुत्र हैं, जबकि तेजस्वी सजायाफ्ता के पुत्र हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी के वंशजों में कोई भी स्वतंत्रता सेनानी नहीं रहा, इसलिए उन्हें पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।जदयू प्रवक्ता ने कहा, “कोई माई का लाल नहीं जो नीतीश कुमार को देशद्रोही कह सके।” उन्होंने राजद पर हमला करते हुए याद दिलाया कि एक समय विधानसभा में राष्ट्रगान के दौरान राजद की सहयोगी पार्टी के नेता बैठे रह गए थे, इस पर भी उन्हें जवाब देना चाहिए।
