बिहार दिवस के अवसर पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा गांधी मैदान, पटना में विशेष सूचनात्मक एवं जागरूकता पवेलियन स्थापित किया गया है। गांधी मैदान में 15,000 स्क्वायर फीट में बने विभागीय पवेलियन के माध्यम से “हर घर नल का जल” योजना के सफल क्रियान्वयन, जल आपूर्ति से जुड़ी नवीनतम तकनीकों तथा जनभागीदारी की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया जाएगा।बिहार दिवस पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की तैयारियों की जानकारी देते हुए माननीय मंत्री,लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, श्री नीरज कुमार सिंह ने कहा कि “राज्य सरकार की प्रतिबद्धता है कि बिहार के प्रत्येक घर तक शुद्ध, गुणवत्तापूर्ण और सतत जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इस दिशा में ‘हर घर नल का जल’ योजना मील का पत्थर साबित हो रही है। बिहार दिवस पर स्थापित पवेलियन आमजन को जल संरक्षण, जल गुणवत्ता और योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में उनकी भागीदारी के महत्व से अवगत कराएगा।”माननीय मंत्री द्वारा बताया गया कि पवेलियन में जल आपूर्ति एवं संरक्षण से जुड़ी विभिन्न जानकारियां एवं गतिविधियों को रोचक एवं प्रभावी तरीके से प्रस्तुत किया जाएगा। इसमें जल आपूर्ति संरचनाओं एवं जल शोधन संयंत्रों के इंटरएक्टिव मॉडल, विभागीय योजनाओं एवं गतिविधियों की जानकारी देने वाले पोस्टर एवं इन्फोग्राफिक्स, और ‘हर घर नल का जल’ योजना की सतत् क्रियाशीलता पर्यवेक्षण प्रणाली को प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही लाइव डेमोंस्ट्रेशन के तहत जल गुणवत्ता परीक्षण किट द्वारा जल जांच, जल चौपाल, तथा जल आपूर्ति के अनुरक्षण एवं रखरखाव से संबंधित अनुदेश दिए जाएंगे। इसके अलावा, विभागीय उपलब्धियों को दर्शाने के लिए लघु वीडियो, जिंगल एवं एनिमेशन भी प्रस्तुत किए जाएंगे।बताया गया कि जनसहभागिता बढ़ाने के लिए विभागीय स्टॉल पर जल चौपाल एवं जल गुणवत्ता जांच की व्यवस्था होगी, जहां लोग पानी की जांच प्रक्रिया को समझ सकेंगे। जानकारीपूर्ण पुस्तिकाओं और पोस्टरों का वितरण किया जाएगा, और हेल्प डेस्क के माध्यम से जल गुणवत्ता व विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही पवेलियन में विभागीय शिकायत निवारण प्रणाली भी प्रदर्शित की गई है एवं पेयजल से संबंधित शिकायतों को भी दर्ज करने की व्यवस्था की गई है।इस पहल से ‘हर घर नल का जल’ योजना के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और आमजन जल संरक्षण एवं जलापूर्ति योजनाओं में सक्रिय भागीदारी निभा सकेंगे। गांधी मैदान, पटना में आयोजित बिहार दिवस पर माननीय मंत्री ने सभी नागरिकों को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के पवेलियन में आमंत्रित किया है ताकि वे योजना की उपलब्धियों को देख सकें और जल गुणवत्ता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकें।
