पटना 23 मार्च 2025 /बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि कल दिनांक 24 मार्च 2025 को यानी 23 रमजान उल मुबारक को शाम 6:03 बजे राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद जी की जानिब (ओर) से दावते इफ़्तार का एहतेमाम (आयोजन ) किया गया है। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद जी,, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी जी ,नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ,सहित महागठबंधन के सभी नेताओं , पार्टी के सभी नेताओं के साथ पत्रकारों, बुद्धिजीवियों और समाज के सभी तबके के लोगों (वर्गो ) को आमंत्रित किया गया है।इन्होंने आगे बताया कि दावते इफ़्तार राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव और विधान परिषद में मुख्य सचेतक जनाब अब्दुल बारी सिद्दीकी साहब के पटना स्थित आवास- 12, स्टैंड रोड , (चिड़ियाखाना के गेट नंबर 2 ) के सामने आयोजित किया गया है।
