Kaushlendra Pandey -पटना, 24 मार्च: बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज फुलवारी शरीफ, पटना में आयोजित दावत-ए-इफ्तार कार्यक्रम में शामिल हुए। यह आयोजन बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैयद अफजल अब्बास के द्वारा किया गया था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य की तरक्की, सौहार्द और अमन-चैन की दुआ की।मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रमजान का महीना इबादत, सद्भाव और भाईचारे का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार सभी धर्मों और समुदायों के बीच सौहार्द और समरसता को बनाए रखने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है।इस खास मौके पर कई गणमान्य हस्तियां मौजूद थीं, जिनमें बिहार सरकार के मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, श्री डॉ. अशोक चौधरी, श्री मोहम्मद जमा खान, जद (यू) के प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा कि बिहार के मुसलमानों का पूरा समर्थन नीतीश कुमार के साथ मजबूती से खड़ा है. तेजस्वी यादव सपना देखना बंद करें. 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में पता चल जाएगा, मुसलमान का हितैसी कौन है. राष्ट्रीय जनता दल को बिहार की जनता बखूबी जानती है.
