पटना: जनता दल (यू) के प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में आज अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों, संगठन प्रभारियों एवं जिला अध्यक्षों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रकोष्ठ की तैयारियों एवं आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक की अध्यक्षता अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश त्यागी ने की, जबकि मंच संचालन अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र उरांव ने किया।
इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी एवं रत्नेश सदा, विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता सह पार्टी के कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व मंत्री श्याम रजक, राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला एवं मुनेश्वर चौधरी, प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह, प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी, पूर्व विधायक अरुण मांझी, रमेश ऋषिदेव, चंदन कुमार राम, प्रभुनाथ राम, विद्यानंद विकल, अनिल कुमार, परमहंस कुमार, प्रदेश प्रवक्ता हिमराज राम, विनीता स्टेफी, मनीष कुमार, महेश दास समेत कई अन्य नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैठक में संगठन को मजबूत करने, समाज के हर वर्ग तक पार्टी की नीतियों को पहुंचाने एवं आगामी कार्यक्रमों को प्रभावी बनाने पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने सरकार द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के हित में किए जा रहे कार्यों को जनता के बीच ले जाने पर जोर दिया।