Kaushlendra Pandey /पटना: जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में आज अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद श्री चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने की, जबकि मंच संचालन श्री शिवशंकर निषाद ने किया।
बैठक में संगठन को मजबूत करने, अतिपिछड़ा वर्ग के सशक्तीकरण और सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री रामनाथ ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा, मंत्री श्रीमती शीला कुमारी, मंत्री श्री मदन साहनी, सांसद श्री अजय मंडल, विधान पार्षद श्री ललन कुमार सर्राफ, राष्ट्रीय महासचिव श्री मनीष कुमार वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राजीव रंजन प्रसाद, विधायक श्री विजय सिंह निषाद, विधान पार्षद श्री भीष्म सहनी, पूर्व मंत्री श्री लक्ष्मेश्वर राय, पूर्व सांसद श्रीमती कहकशां परवीन, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बैद्यनाथ सिंह विकल, पूर्व विधान पार्षद श्री सतीश कुमार, श्री विद्यासागर निषाद, प्रकोष्ठों के प्रभारी प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी, डॉ. धर्मेन्द्र चंद्रवंशी, प्रदेश प्रवक्ता श्री अरविंद निषाद, श्रीमती अंजुम आरा, श्री सीताराम दुखारी, श्री परमहंस कुमार, श्री अनिल कुमार, प्रो. प्रमिला कुमारी, श्री बंटी चंद्रवंशी, श्री पप्पू सिंह निषाद एवं श्री अवधेश कुमार सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में अतिपिछड़ा समाज की समस्याओं और उनके सशक्तीकरण के उपायों पर भी चर्चा की गई। पार्टी नेताओं ने संकल्प लिया कि जनता दल (यू) संगठन को और मजबूत करेगा और अतिपिछड़ा समाज के अधिकारों की रक्षा के लिए लगातार प्रयासरत रहेगा।