पटना 27 मार्च, 2025/बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के कर्पूरी सभागार में मिलन समारोह प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा एवं अन्य दलों के नेताओं ने राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर भाजपा अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता साहू भोपाल भारती ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू, पूर्व मंत्री मो इसराइल मंसुरी, विधायक मुन्ना यादव, मुकेश रौशन, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव डॉ0 प्रेम कुमार गुप्ता और अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता उपेन्द्र चन्द्रवंशी के समक्ष राजद की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर साहू भोपाल भारती के साथ राजू कुमार साह, पंकज कुमार गुप्ता, अशोक कुमार साह, सुन्दर साह, शैलेन्द्र साह, प्रभु साह, भाजपा नेता अखिलेश पाण्डेय अन्य दलों से जिसमें सत्येन्द्र नारायण सिंह, संजय ठाकुर, पूनम देवी सहित सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की। सभी को फूलों का माला बनाकर राजद की सदस्यता दी गई।
इस अवसर पर मिलन समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि शोसितों, वंचितों, गरीबों के हक और अधिकार देने का कार्य श्री लालू प्रसाद और तेजस्वी जी के नेतृत्व में किया है। जहां लालू प्रसाद जी ने सामाजिक न्याय के माध्यम से लोगों को स्वर और सम्मान दिया वहीं तेजस्वी जी ने 17 महीने के कार्यकाल में नौकरी, रोजगार के साथ बिहार के विकास को एक नया आयाम दिया। साथ ही नफरत की राजनीति को समाप्त करने के लिए नौकरी और रोजगार के प्रति युवाओं को आकर्षित किया। हमसभी को मिलकर भाजपा जैसी शक्तियों और उनके साथ वाले सत्ता के स्वार्थी लोगों के खिलाफ मजबूती से लालू जी के विचार और तेजस्वी जी के कार्य को जन-जन तक पहुंचाना होगा जिससे कि गरीबों, शोषितों को हक और अधिकार मिल सके।
भाजपा नेता साहू भोपाल भारती ने कहा कि भाजपा में अतिपिछड़ा समाज को उपेक्षा के भाव से देखा जाता है और वहां पर शोसितों, वंचितों के लिए मान-सम्मान कहीं नहीं दिखता है।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि भाजपा और अन्य दलों से आने वाले सभी नेताओं को राजद की सदस्यता रसीद के साथ प्रतीक चिन्ह गमछा, फुलों का माला और लालू जी के जीवनी पर लिखित पुस्तक गोपालगंज टू रायसीना देकर सम्मानित किया गया और सभी को पार्टी की सदस्यता बड़े फूलों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
