पटना, 29 मार्च: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने आज 10वीं कक्षा का परीक्षाफल जारी कर दिया। इस मौके पर बिहार के शिक्षा मंत्री, अपर मुख्य सचिव (शिक्षा विभाग) और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर उपस्थित रहे।
शिक्षा मंत्री ने परीक्षाफल जारी करते हुए बताया कि इस वर्ष का परिणाम पिछली बार की तुलना में बेहतर रहा है। उन्होंने मेधावी छात्रों को बधाई दी और कहा कि सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयासरत है।
बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस बार रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और तेज़ बनाया गया, जिससे छात्र समय पर अपने परिणाम देख सकें।
परीक्षाफल बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर उपलब्ध है, जहां छात्र अपना रोल नंबर डालकर परिणाम देख सकते हैं।