Kaushlendra Pandey/पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिंदू नववर्ष और नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए बिहार की राजनीति पर तीखा हमला बोला। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव से सवाल करते हुए कहा कि उन्होंने गरीबों के लिए क्या किया है, इसे बिहार और देश की जनता को बताएं।
अमित शाह ने कहा, “लालू यादव ने अपने शासनकाल में बिहार को चौपट कर दिया। उन्होंने राज्य में चीनी मिलों को बंद करवा दिया, अपहरण उद्योग को बढ़ावा दिया और बिहार को जंगलराज बना दिया।” उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सही कहा है कि 1990 से 2005 के बीच लालू यादव के शासन में बिहार बदहाली की ओर बढ़ा।
मोदी सरकार की उपलब्धियों का किया जिक्र
अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा, “75 वर्षों में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहकारिता मंत्रालय की स्थापना की, जिससे आम और गरीब लोगों को राहत पहुंची है।” उन्होंने यह भी कहा कि देश के गरीबों के लिए मोदी सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं, जिनका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है।
बंद चीनी मिलों को फिर से चालू करने का वादा
अमित शाह ने बिहार की जनता से आह्वान किया कि वे 2025 में फिर से एनडीए सरकार बनाएं। उन्होंने कहा, “यदि बिहार में पुनः हमारी सरकार बनती है तो हम राज्य की बंद चीनी मिलों को फिर से चालू करेंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार के 20 साल के शासन में बिहार ने विकास किया है, जबकि लालू यादव के शासन में केवल अराजकता और भ्रष्टाचार फैला था।
2025 में एनडीए की भारी जीत का दावा
अमित शाह ने जनता से अपील करते हुए कहा, “2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमारी सरकार प्रचंड बहुमत से बनेगी। बिहार की जनता अब विकास को देख रही है और जंगलराज में वापस नहीं जाना चाहती।”
अमित शाह के इस बयान से बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। अब देखना यह होगा कि इस पर राजद और अन्य विपक्षी दल क्या प्रतिक्रिया देते हैं।