पटना: ईद-उल-फितर के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान पहुंचे और मुस्लिम समाज के लोगों को ईद की बधाई दी। उन्होंने इमाम इदैन हजरत मौलाना महसूद अहमद कादरी नदवी से मुलाकात कर मोसाफा किया और उन्हें ईद की मुबारकबाद पेश की।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सभी मुस्लिम भाई-बहनों, बिहारवासियों और देशवासियों को ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व भाईचारे, प्रेम और सौहार्द का संदेश देता है। गांधी मैदान में ईद की नमाज अदा करने के लिए हजारों की संख्या में लोग एकत्र हुए थे।
इस मौके पर प्रदेश में शांति और सद्भाव बनाए रखने का संदेश दिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सभी धर्मों के लोगों को समान सम्मान देती है और समाज में एकता व भाईचारे को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।