Kaushlendra Pandey /पटना:आमिर शरीयत, मौलाना अनिसुर रहमान कासमी ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह बिल वक्फ बोर्ड की जमीनों पर जबरन कब्जा करने वाले भू-माफियाओं को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से लाया जा रहा है, जो मुसलमानों के हक के खिलाफ है।
मौलाना कासमी ने इस बिल को मुसलमानों के खिलाफ एक साजिश करार देते हुए इसे तुरंत वापस लेने की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि शरीयत कानून को बदलने का अधिकार सरकार को नहीं है, इसलिए केंद्र सरकार को इस बिल को वापस लेना चाहिए।
इस मौके पर मौजूद जदयू के पूर्व सांसद अशफाक करीम ने भी इस बिल का विरोध किया। उन्होंने बताया कि इस मामले की जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दी जा चुकी है और उम्मीद है कि संसद में पेश होने से पहले मुख्यमंत्री इस पर कोई अहम फैसला लेंगे ताकि मुसलमानों के हक में कोई नाइंसाफी न हो।
दोनों नेताओं ने इस बिल को मुसलमानों के खिलाफ साजिश बताया है।