Kaushlendra Pandey/नई दिल्ली। लोकसभा में वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट किया कि वक्फ संपत्तियों पर गैर-मुस्लिमों का कोई अधिकार नहीं होगा। उन्होंने कहा, “मैं सदन के माध्यम से देश भर के मुसलमान भाइयों-बहनों को कहना चाहता हूं कि आपके वक्फ में एक भी नॉन-मुस्लिम नहीं आएगा।”
गृह मंत्री ने वक्फ बोर्ड और वक्फ परिषद की भूमिका पर भी जोर देते हुए कहा, “वक्फ की संपत्तियां बेच खाने वालों को पकड़कर इसके बाहर निकालना ही इन संस्थाओं का काम है।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब किसी को भी आपत्ति हो तो वह कोर्ट में जा सकता है, क्योंकि सरकार ने कोर्ट में चुनौती देने का प्रावधान सुनिश्चित किया है।
अमित शाह ने रिट्रोस्पेक्टिव प्रभाव की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि यह कानून पास होने के बाद जिस दिन इसका नोटिफिकेशन जारी होगा, उसी दिन से लागू होगा।