नई दिल्ली।संसद के बजट सत्र 2025 के दौरान आज राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने दो महत्वपूर्ण विधेयक—वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 और मुस्लिम वक्फ (निरसन) विधेयक 2025—पेश किए, जिन्हें बाद में रात्रि 2 बजे सदन ने पारित कर दिया।
ये दोनों विधेयक पहले ही लोकसभा में पारित हो चुके हैं और अब राज्यसभा से मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही राष्ट्रपति की सहमति के लिए भेजे जाएंगे। इन विधेयकों का उद्देश्य वक्फ से जुड़े मौजूदा कानूनों में संशोधन और पुराने अप्रासंगिक कानूनों को निरस्त करना है।
वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 के जरिए वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और पारदर्शिता को बेहतर बनाने का प्रयास किया गया है, वहीं मुस्लिम वक्फ (निरसन) विधेयक 2025 के तहत ब्रिटिश काल में बने एक पुराने कानून को समाप्त करने का प्रस्ताव रखा गया।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन संशोधनों से वक्फ से जुड़ी विवादों की संख्या कम होगी और संपत्तियों के दुरुपयोग पर लगाम लगेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इन विधेयकों से अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों का सम्मान बना रहेगा और व्यवस्थाओं को आधुनिक और पारदर्शी बनाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है।
सदन में इन विधेयकों पर संक्षिप्त चर्चा हुई, जिसके बाद ध्वनिमत से इन्हें पारित कर दिया गया।