फुलवारी शरीफ, पटना / फुलवारी विधानसभा क्षेत्र में आज एक सशक्त जनसंपर्क अभियान चलाया गया, जिसमें मुसहर-भुइयां समुदाय के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर उदय मांझी ने समुदाय के बीच संवाद स्थापित करते हुए आगामी “मुसहर-भुइयां महारैली सह संवाद कार्यक्रम” को भव्य रूप से सफल बनाने का आह्वान किया। यह ऐतिहासिक आयोजन दिनांक 08 अप्रैल 2025 को पटना स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा।
उदय मांझी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आर्थिक, राजनीतिक, शैक्षणिक और जमीन के अधिकारों के लिए संगठित होकर लड़ाई लड़नी होगी। उन्होंने मुसहर-भुइयां समाज के हितों की रक्षा और अधिकार दिलाने के लिए एकजुट होने पर जोर दिया। साथ ही, उन्होंने राजद सुप्रीमो श्री लालू प्रसाद यादव जी और राजद नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी के नेतृत्व को मजबूत करने की अपील की।
इस जनसंपर्क अभियान के दौरान यह संकल्प लिया गया कि—
झुग्गी-झोपड़ी बचाने के लिए तेजस्वी सरकार बनानी होगी।
घर, जमीन और वासगीत पर्चा प्राप्त करने के लिए तेजस्वी सरकार लानी होगी।
टोला सेवक, विकास मित्र, तलिमी मरकज, आंगनवाड़ी सेविकाएं, सहायिकाएं, ममता रसोइया दीदी को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिलाने की लड़ाई जारी रहेगी।
इस अभियान में महेंद्र मांझी, धर्मेंद्र मांझी, राजू मांझी, गुड्डू मांझी, सिकंदर मांझी, डब्लू मांझी, संतोष मांझी, घुनघुन मांझी, अजय मांझी सहित दर्जनों मुसहर-भुइयां समुदाय के नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान खैरा, लखना, साहेब नगर, मनोरमा, बेऊर, हरनीचक, बतौर, चिल्बी समेत कई मुसहर बस्तियों में जनसंपर्क किया गया।
यह आंदोलन मुसहर-भुइयां समाज के अधिकारों की लड़ाई को एक नई दिशा देने के लिए संकल्पित है।