Kaushlendra Pandey /पटना/ वक़्फ़ बिल को लेकर उठे विवाद के बीच जेडीयू के मुस्लिम नेताओं ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर बड़ा बयान दिया। पार्टी प्रवक्ता अंजुम आरा ने साफ कहा कि “अकलियतों के हक़ से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं होगी, और अगर कोई करेगा तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जनता यूनाइटेड होकर उसकी कील ठोक देगी।”
प्रेस कांफ्रेंस में वक़्फ़ बिल पर मचे घमासान को लेकर भी सफाई दी गई। नेताओं ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार ने गृह मंत्री अमित शाह और केंद्र की मोदी सरकार से सलाह के बाद ही बिल पर निर्णय लिया। उन्होंने विपक्ष पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है।
जेडीयू नेताओं ने दो टूक कहा कि पार्टी हमेशा अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए खड़ी रही है और आगे भी रहेगी। वक़्फ़ की संपत्तियों को सुरक्षित रखने और पारदर्शिता लाने के लिए जो भी कदम उठाए जा रहे हैं, वे मुस्लिम समुदाय के हित में हैं।