पटना, 5 अप्रैल – आगामी 8 अप्रैल 2025, दिन मंगलवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना में “मुसहर भुइयां महारैली सह संवाद कार्यक्रम” का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में बिहार के सभी जिलों से मुसहर भुइयां समुदाय के नेता, कार्यकर्ता, महिला-पुरुष भारी संख्या में जुटेंगे।
इस कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे हैं फुलवारी के पूर्व राजद विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष, राज्य महादलित आयोग, बिहार सरकार, उदय मांझी। उन्होंने इस महारैली को मुसहर भुइयां समुदाय के “आन-बान-शान” की लड़ाई बताया। उन्होंने कहा कि यह रैली मुसहर भुइयां समाज की इज्जत, आबरू, घर-परिवार, झुग्गी-झोपड़ी, घर-जमीन और वास-की-तपर्चा की रक्षा के लिए है।
उदय मांझी ने जोर देते हुए कहा कि यह संघर्ष उन समुदाय के लोगों को शराबबंदी कानून में झूठे मुकदमों से बिना शर्त मुक्ति दिलाने के लिए है। साथ ही टोला सेवक, विकास मित्र, तलिमी मरकज, आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका, ममता, रसोइया दीदी को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिलाने की भी मांग इस रैली में प्रमुखता से उठेगी।
रैली को सफल बनाने हेतु उदय मांझी ने पूरे बिहार के मुसहर भुइयां समुदाय से एकजुट होकर पटना आने की अपील की है।
रैली की तैयारी को लेकर जोरदार जनसंपर्क अभियान भी चलाया जा रहा है। आज आशियाना मोड़ मुसहरी, नुकूनपुरा मुसहरी, चूल्हाइचक, कोथमा नहर पर, नाग बगीचा, समुद्दीचक बाला मुसहरी, जगदीपथ, जगदम्बा मुसहरी, हरनीचक, बतौर, बेऊर मुसहरी समेत दर्जनों मुसहरी गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया।
इस अभियान में डबलू मांझी, दिलीप मांझी, योगेंद्र मांझी, लालू मांझी, मिथलेश मांझी, हीरालाल मांझी, महेंद्र मांझी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।
समुदाय की एकता और अधिकारों की यह लड़ाई अब निर्णायक मोड़ पर है – पटना चले, हक के लिए जुटे!