Kaushlendra Pandey/नई दिल्ली/ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज सम्पूर्ण देशवासियों को रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव के इस पावन अवसर पर प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा, “रामनवमी का यह पावन-पुनीत अवसर आप सभी के जीवन में नई चेतना और नया उत्साह लेकर आए, जो सशक्त, समृद्ध और समर्थ भारत के संकल्प को निरंतर नई ऊर्जा प्रदान करे।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का आदर्श और उनका जीवन हम सभी को धर्म, कर्तव्य और राष्ट्र सेवा के मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। उन्होंने विश्वास जताया कि देशवासियों की आस्था और सेवा भावना भारत को विश्वगुरु बनाने के मार्ग में नई शक्ति दे रही है।
प्रधानमंत्री मोदी का यह संदेश देशभर में करोड़ों रामभक्तों के लिए प्रेरणादायक है। सोशल मीडिया पर भी उनका यह संदेश तेजी से वायरल हो रहा है। लोग “जय श्रीराम” के उद्घोष के साथ प्रधानमंत्री के विचारों का स्वागत कर रहे हैं।