पटना: श्रीराम नवमी के पावन अवसर पर पटना के डाकबंगला चौराहे पर श्री श्री रामनवमी शोभा यात्रा अभिनंदन समिति द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
मुख्यमंत्री ने शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया और श्रीराम की आरती उतारी। आयोजन समिति द्वारा उन्हें प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित भी किया गया।
मुख्यमंत्री की उपस्थिति से कार्यक्रम में उल्लास और श्रद्धा का माहौल और भी गहराता दिखा। शोभा यात्रा में सजे-धजे रथ, झांकियाँ, धार्मिक गीतों की धुन और श्रद्धालुओं की भीड़ ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भागीदारी रही, वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन भी मुस्तैद दिखा।