Kaushlendra Pandey /ईस्ट चंपारण: GMS मुरारपुर में ACS S. Siddharth की LIVE रेड, झूठ बोलते पकड़े गए प्रिंसिपल – सस्पेंड
ईस्ट चंपारण के हरसिद्धि प्रखंड स्थित GMS मुरारपुर स्कूल में सोमवार को अपर मुख्य सचिव (ACS) श्री एस. सिद्धार्थ ने अचानक निरीक्षण (LIVE Raid) किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल की लापरवाही और अनियमितताओं का खुलासा हुआ।
जांच के दौरान जब प्रिंसिपल से छात्रों की उपस्थिति और शिक्षण व्यवस्था को लेकर सवाल किए गए, तो उन्होंने झूठी जानकारी दी, जिसे ACS ने मौके पर पकड़ लिया। छात्रों से बात करने पर हकीकत सामने आ गई।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग ने तुरंत प्रभाव से जांच कर संबंधित शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है और जिला शिक्षा प्रशासन नें सख्त चेतावनी दी है।
ACS सिद्धार्थ ने साफ शब्दों में कहा कि शिक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के बाद स्थानीय प्रशासन को भी सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।