Kaushlendra Pandey/आज जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों के साथ बॉर्डर आउटपोस्ट ‘विनय’ का दौरा करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश की सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि “हमारे वीर जवान पूरी दृढ़ता के साथ सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं और देश की सुरक्षा को और भी मजबूत बना रहे हैं।”
गृहमंत्री ने जवानों के समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए कहा कि, “देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हमारे जवानों का समर्पण वास्तव में अतुलनीय है।”
इस दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियों में भी खास सतर्कता देखी गई। अमित शाह का यह दौरा ऐसे समय हुआ है जब सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार समीक्षा हो रही है।