पटना। केंद्र सरकार द्वारा रसोई गैस सिलेंडर पर ₹50 और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए भी ₹50 प्रति सिलेंडर की वृद्धि तथा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में ₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
एजाज अहमद ने कहा कि मोदी सरकार आम जनता की जेब पर लगातार डाका डाल रही है। रसोई गैस के दाम बढ़ाकर सरकार ने गृहणियों को सीधा निशाना बनाया है, वहीं उज्ज्वला योजना जैसी योजना, जिसे गरीब महिलाओं की भलाई के लिए बताया जाता था, उसमें भी ₹50 की वृद्धि कर सरकार ने अपने ही वादों से मुंह मोड़ लिया है।
उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि से हर वर्ग प्रभावित होगा — आम नागरिक, किसान, परिवहन व्यवसायी — सबकी मुश्किलें बढ़ेंगी। एजाज अहमद ने केंद्र सरकार से मूल्य वृद्धि को तत्काल वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो राजद सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगा।
उन्होंने आरोप लगाया कि यह वृद्धि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले की गई है, ताकि पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाया जा सके और आम जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़े। राजद जनता की आवाज बनकर इस फैसले के खिलाफ संघर्ष करेगा।