पटना 09 अप्रैल 2025 /बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल की ओर से दिनांक 14 अप्रैल 2025 को बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल की ओर से पंचायत स्तर पर ” अंबेडकर जयंती” मनाया जायेगा। इस आशय की जानकारी देते हुए प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले “अंबेडकर जयंती” कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश राजद प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू की ओर से सभी जिला अध्यक्षों, महानगर अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि सभी अपने-अपने जिला के प्रखंडों के अंतर्गत आने वाले पंचायतों में और महानगर के अंतर्गत आने वाले वार्डों में “अंबेडकर जयंती ” मनाने के लिए अभी से ही गांव-गांव और मोहल्ले- मोहल्ले जाकर बताने का कार्य करें। उस दिन बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जयंती पर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण के बाद उनके विचारों को विस्तार पूर्वक बताया जाए। नेताओं ने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव इस बात के प्रति संकल्पित हैं कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विचारों और उनके सोच के साथ खड़े होकर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र की एनडीए सरकार के असंवैधानिक कार्यो को बताने और उन्हें अपमानित करने के लिए किस तरह से भाजपा के द्वारा कार्य किया जा रहा है उसे बताने की आवश्यकता है। और इस तरह के कार्यों को बिहार में भी डबल इंजन सरकार के माध्यम से जनता दल यू भाजपा के साथ खड़े होकर उनके अनुरूप ही बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर विचारों को कमजोर करने के अभियान में साथ दे रही है, यह स्पष्ट रूप से दिख रहा है । इन सभी बातों को बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जयंती के अवसर पर माल्यार्पण के बाद बताने और पंचायत स्तर के कार्यक्रम में हर घर तक बाबा साहेब के विचारों को पहुंचाने की आवश्यकता है।
